साल के अंत में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, राजस्थान भी उनमें से एक है. इसे देखते हुए राज्य में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है. अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगे. साथ ही कहा गया है कि गहलोत ने जनता से कहा कि रैली में सिर्फ "राजीव गांधी अमर रहें" और "अशोक गहलोत जिंदाबाद" के नारे लगेंगे, लेकिन जनता नहीं मानी और मोदी- मोदी चिल्लाती रही. क्या इस पोस्ट की सच्चाई सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.