scorecardresearch
 
'पठान' देखने गए शाहरुख फैन की हुई पिटाई? : फैक्ट चेक

'पठान' देखने गए शाहरुख फैन की हुई पिटाई? : फैक्ट चेक

पठान फिल्म की रिकॉर्ड कमाई और बॉयकॉट के बवाल के बीच, अब एक घायल शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि अगर कोई 'पठान' फिल्म देखने गया तो उसका यही हाल किया जाएगा. तस्वीर में किसी युवक की पीठ दिख रही है जिस पर चोट के लाल निशान हैं. इसके साथ लिखा है, 'चेतावनी चेतावनी अगर आप पठान फिल्म देखने जा रहे हो तो अपने रिस्क पर जाएं कल यह भाई पहला दिन पहला शो देख कर आया है'. साथ ही, नीचे लिखा है, 'पठान फिल्म देखने गया एक बाबु का सोना'.  क्या है इस तस्वीर की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Listen and follow फ़ैक्ट चेक