सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में रोहित किसी शख्स के साथ खड़े हैं, जिन्हें उनका स्कूल टीचर योगेश पटेल बताया जा रहा है. इस शख्स का एक हाथ रोहित के पेट पर है और एक बाएं कंधे पर. लेकिन तस्वीर में रोहित के दायें कंधे पर एक तीसरा हाथ नजर आ रहा है. इस तीसरे हाथ की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की जा रही है और सब इसे देख कर हैरानी से पूछ रहे हैं कि ये तीसरा हाथ है किसका? सुनिए पूरे मामले का सच, 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.