सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस के कुछ वर्कर्स ने पीएम मोदी का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनकी लुंगी में आग लग गई. वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि सफेद लुंगी पहने कुछ लोग भरे बाजार में एक पुतला लेकर आते हैं और उसे जमीन पर पटक कर उसे लात मारने लगते हैं. इसके बाद ये लोग कोई ज्वलनशीन पदार्थ डालकर पुतले में आग लगा देते हैं. लेकिन इसके साथ ही पुतले को घेरकर खड़े लोग खुद आग की चपेट में आ जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक