महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी को मिली हार का ठीकरा सोशल मीडिया पर कुछ लोग शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत के सिर पर फोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनावों में महा विकास अघाड़ी और शिवसेना उद्धव गुट का बंटाधार कराने वाले संजय राउत ही हैं. इसी संदर्भ में संजय राउत का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो हारमोनियम बजाते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद की है. क्या है इस फोटो का सच, सुनिए ‘फ़ैक्ट चेक’ पॉडकास्ट में.
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक