हाल में चल रहा किसान आंदोलन खूब चर्चा में है, उतनी ही तेज़ी से चल रहे हैं इसके वीडियोज़ और फोटोज़. जितने वायरल हैं उनमें से बहुत सारे फैक्ट चेक की ज़द में भी हैं. हम आज एक फोटो लेकर आए हैं फैक्ट चेक करने. इसमें एक युवक दिख रहा है जिसका पूरा चेहरा पैलेट गन के छर्रों से भरा है. कई लोग इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन लिख रहे हैं "अगर किसान की ये तस्वीर आपको विचलित नहीं करती तो आपका ज़मीर और आत्मा मर चुकी है" तो क्या वाकई ये फोटो किसान आंदोलन से जुड़ी है? क्या है इस दावे का सच, जानिए हमारे 'फैक्ट चैक' पॉडकास्ट में.
भगवान राम के अपमान के वायरल वीडियो का पूरा सच सुनिए: फैक्ट चेक