scorecardresearch
 
Advertisement
बहराइच हिंसा में मारे गए युवक की जगह किसी और की फोटो पर दे रहे श्रद्धांजलि?: फैक्ट चेक

बहराइच हिंसा में मारे गए युवक की जगह किसी और की फोटो पर दे रहे श्रद्धांजलि?: फैक्ट चेक

एक युवक की माला चढ़ी फोटो शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स बहराइच हिंसा में 13 अक्टूबर को मारे गए रामगोपाल मिश्रा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फोटो पर लिखा है- 'श्री राम गोपाल मिश्र'. इसे शेयर करते हुए कई लोग एक कविता भी लिख रहे हैं, जिसकी शुरुआती लाइनें हैं- 'देवी मां पर पत्थर बरसे ये वो सहन न कर पाया, उसने देखा उस छत पर जिहादी झंडा था फहराया'. क्या है इस फोटो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक