प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि राज्य में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर और ग्राफिटी बनाकर उनके आगमन का विरोध किया जा रहा है. ऐसा कहते हुए लोग '#modi_Go_back' और '#मोदीवापसभागो' जैसे हैशटैग्स के साथ दो तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इनमें से पहली तस्वीर में सड़क पर सफेद रंग से 'गो बैक मोदी' लिखा हुआ है. वहीं, दूसरी फोटो में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ 'मोदी नो एंट्री' और 'स्टॉप' लिखा है. क्या है सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.