कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अब बीएससी नर्सिंग के उम्मीदवारों को एमबीबीएस डिग्री वाले जूनियर डॉक्टरों के बराबर माना जायेगा. कई लोगों ने भारतीय नर्सिंग परिषद की ओर से जारी नोटिफिकेशन की तरह दिखने वाली एक तस्वीर साझा की. इसमें कहा गया है कि सभी बीएससी नर्सिंग उम्मीदवारों को अब "नर्सिंग ऑफिसर" कहा जाएगा और नर्सिंग उम्मीदवारों का काम एमबीबीएस उम्मीदवारों के लगभग बराबर माना जाएगा. सुनिए सच फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.