बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक मामले में 21 जून को झारखंड के देवघर से छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने देवघर में जिस जगह से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, वो कांग्रेस पार्टी का कार्यालय है, जहां ये छिपे हुए थे. वायरल वीडियो में पुलिस की टीम को कुछ लोगों को हिरासत में लेकर एक बिल्डिंग से बाहर आते देखा जा सकता है. साथ में मीडिया का जमावड़ा भी है. क्या है इस मामले की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.