छत्रपति संभाजी महाराज और मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बनी फिल्म ‘छावा’ पर खूब विवाद हुआ है. जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है, वहीं नागपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा के तार भी इससे जोड़े जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में ‘छावा’ की रिलीज का विरोध करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दंगे किए. वीडियो में सड़क पर खड़ी पुलिस की गाड़ी पर काले कपड़े पहने कुछ लोग हमला करते हुए दिख रहे हैं. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.