किसी मंदिर के बाहर एक लड़के के साथ रील बनाती, हिजाब पहने हुए लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये जाहिदा खान नाम की मुस्लिम लड़की है जिसने एक हिंदू लड़के से शादी करके अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. वीडियो में एक जगह 'ओंकारेश्वर' लिखा हुआ है. इसके शुरुआती हिस्से में लड़की हिजाब में तो लड़का टी-शर्ट-शॉर्ट्स में दिखता है. वहीं, बाद के हिस्से में लड़की सलवार सूट में, और लड़का कुर्ते पायजामे में दिखता है. बाद के हिस्से में दोनों के माथे पर टीका भी नजर आता है. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “जाहिदा खान ने हिंदू लड़के से विवाह करके मुस्लिम धर्म छोड़ दिया. आपका स्वागत सनातन धर्म में.” क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.