सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सफेद टोपी पहने एक आदमी को महिला चप्पल से पीटती हुई नजर आ रही है. लोगों का दावा है कि इस महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पंचायत में मौलवी ने महिला का निकाह उसके सगे बेटे से करवा दिया. दावे के मुताबिक, मौलाना ने महिला के बेटे के साथ उसका हलाला करवाने का फतवा भी जारी कर दिया. लेकिन महिला बहादुर निकली और उसने सरेआम मौलवी की पिटाई कर दी. वीडियो में मुस्लिम समुदाय के कुछ और लोग भी दिख रहे हैं जो महिला को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. क्या है इस घटना की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.