वायरल वीडियो में धुएं का एक गुबार नजर आ रहा है. अचानक तेज धमाके की आवाज होती है और आग की लपटों का एक विशालकाय गोला ऊपर की ओर उठता है. इसके बाद लोग दहशत में आ जाते हैं और भगदड़-सी मच जाती है. इसे सूडान में गृह युद्ध का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये नजारा सूडान का है जहां हरियाणा का एक परिवार युद्ध के हालात के बीच फंसा हुआ है. क्या है इस वीडियो की हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
भीड़ के हाथों पिट रहे शख्स के वायरल वीडियो का सच क्या है?: फैक्ट चेक