सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग एक तेंदुए के साथ किसी पालतू जानवर जैसे मौज-मस्ती कर रहे हैं. वीडियो किसी जंगली इलाक़े का लगता है, जहां लोग बिना किसी डर या भय के एक तेंदुए को अपने हाथों से सहला रहे हैं, वहीं कुछ उसका फोटो ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. वायरल वीडियो के साथ दावा हो रहा है कि तारागढ़ नाम के एक गांव में इस तेंदुए ने कच्ची शराब पी ली, जिसके बाद उसका ये हाल हुआ. क्या है सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक