राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 11 मई से पांच दिन की जन संघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान किया था. अजमेर से जयपुर जा रही इस पदयात्रा में पायलट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच जन संघर्ष यात्रा से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें एक सड़क पर तिरंगा पकड़ कर चल रहे लोगों की भारी भीड़ के बीच कुछ गाड़ियां चल रही हैं. कई लोग इसे पायलट की जन संघर्ष यात्रा में उमड़ी भीड़ का वीडियो बता रहे हैं. क्या है इस वायरल वीडियो की हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.