कर्नाटक के मांड्या में पिछले दिनों गणेश विसर्जन के दौरान को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस अब तक 52 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर पुलिस वैन में रखी भगवान गणेश की मूर्ति की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनके साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने गणेश पूजा पर रोक लगा दी. इनमें से एक फोटो में किसी पुलिसकर्मी को गणेश भगवान की मूर्ति उठा कर पुलिस वैन की ओर ले जाते हुए देखा जा सकता है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.