एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें दर्शकों को नाचते-झूमते देखा जा सकता है. लेकिन दर्शक किसी फिल्मी गाने पर नहीं, बल्कि 'भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा' गाने पर झूम रहे हैं. फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “कल भारत पाकिस्तान मैच के कुछ भक्तिमय पल. सच मे मेरा देश बदल रहा है ओर बदल चुका हे. जय श्री राम'', क्या है इस वीडियो का सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक