प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में मची भगदड़ से क़रीब सवा सौ लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, त्संग के बाद जब नारायण साकार हरी अपनी गाड़ी से निकल रहे थे, तो वहां मौजूद लोग उनके पीछे छूटी धूल-मिट्टी उठाने लगे और देखते ही देखते वहां मौजूद लाखों की भीड़ बेकाबू हो गई. सोशल मीडिया पर अब कथित तौर पर इस हादसे से ठीक पहले का वीडियो सामने आ गया है. इसमें गाड़ियों के एक काफिले को भारी भीड़ के बीच से निकलते देखा जा सकता है. इनमें से एक गाड़ी के पीछे कई लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को हाथरस में भगदड़ मचने से ठीक पहले का मंजर बताते हुए शेयर कर रहे हैं. क्या है इस वीडियो की हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक