साल 2011 में पाकिस्तान के शहर एबटाबाद में अमेरिकी हमले में हुई अल-कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन की मौत ने पाकिस्तान आर्मी और इस आतंकवादी संगठन के बीच के ताल्लुकात की कलई खोल दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बॉर्डर पर अब भी अल-कायदा के आतंकवादी सक्रिय हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दाईं ओर पाकिस्तान आर्मी की वर्दी पहने हुए एक शख्स एक अधेड़ उम्र के आदमी के साथ बैठ कर मीटिंग कर रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ नदीम अंजुम और अल-कायदा के नए चीफ सैफ अल-आदेल के बीच की गुप्त मीटिंग बता रहे हैं. क्या है सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.