उत्तर प्रदेश के बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की जांच करते हुए पुलिस ने अब तक 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इस दौरान एक मुठभेड़ में दो आरोपियों को पैर में गोली भी लगी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है. वायरल हो रहा वीडियो ड्रोन से शूट किया गया है, जिसमें ध्वस्त हो चुकी कई इमारतों का मलबा देखा जा सकता है. क्या है इस वायरल वीडियो का सच, सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में.
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक