क्या शाहरुख खान की 'पठान' ऐसी पहली फिल्म है जिसका ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया? कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स का यही मानना है. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "इतिहास मैं पहली बार बुर्ज खलीफा पर किसी मूवी का ट्रेलर दिखाया गया है वो भी किंग खान की पठान ये देश के लिए गर्व की बात है लेकिन देशद्रोहियों के धुआं धुआं तो होना ही है". क्या है सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
माथे पर राख लगाते योगी आदित्यनाथ का वीडियो क्यों वायरल? : फैक्ट चेक