नितिन गडकरी की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज़ होते ही एक 12 साल पुरानी वीडियो भी वायरल हो गई. इसके आधार पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि गडकरी अपनी ही पार्टी के नेता की आलोचना कर रहे हैं. ये नेता और कोई नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं. इस बारे में कई ट्वीट भी वायरल हैं. इन्हें शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि "ऐसे नेता की हमें सख्त ज़रूरत है जो सही को सही कहने में नहीं हिचकते ". इस वीडियो का सच जानने के लिए सुनिए "फैक्ट चैक" पॉडकास्ट आजतक रेडियो पर.