भारत से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग किसी सम्मेलन में एक साथ बैठकर भोंपू बजा रहे हैं. अब इस वीडियो के जरिए पाकिस्तानियों का मजाक उड़ाया जा रहा है. कहा ये जा रहा है कि पाकिस्तान में भोंपू बजाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.इस वीडियो के साथ ट्विटर और फेसबुक यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "अब ऐसे भोंपू बजा के कौन स्वतंत्रता दिवस मनाता है भाई... वीडियो लाहौर पाकिस्तान से.." क्या है इस वीडियो की सच्चाई सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक