पिछले काफी समय से टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिल रहा था, जिसमें अब कुछ कमी आती दिख रही है. इसी बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वहां के किसानों को टमाटर राज्य से बाहर बेचने की अनुमति नहीं दी. इसी के चलते टमाटर के दाम बढ़े. ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि ये कांग्रेस पार्टी की सोची-समझी साजिश थी और उसका मकसद था महंगाई बढ़ाकर पीएम मोदी को बदनाम करना. सुनिए सच 'फैक्ट चेक' में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक