एक महिला के साथ मारपीट कर रहे आदमी का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना भारत में हुई है. इसमें एक व्यक्ति, महिला के बाल पकड़कर उसे खींचता हुआ दिखता है. इस दौरान एक छोटी बच्ची भी नजर आती है. वो रोते हुए हाथ जोड़ती है, लेकिन आदमी, महिला को घसीटकर किचन में ले जाता है और वहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है- अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है. क्या है इसकी हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.