scorecardresearch
 
Advertisement
केरल के एक कॉलेज में ड्रेस कॉम्पिटिशन में भारतीय परंपरा का उड़ा मज़ाक?: फैक्ट चेक

केरल के एक कॉलेज में ड्रेस कॉम्पिटिशन में भारतीय परंपरा का उड़ा मज़ाक?: फैक्ट चेक

इस समय सोशल मीडिया पर राजस्थान का पारंपरिक लिबास पहने लड़की की एक फोटो काफी चर्चा में है. फोटो में गौर करने वाली बात ये है कि लड़की ने ऊपर तो कपड़े पहने हुए हैं लेकिन उसके पैर ढके नहीं हैं. ऐसा लग रहा है कि ड्रेस को नीचे से आधा काट दिया गया है. फोटो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा जा रहा है कि इस लड़की को केरल के एक कॉलेज में आयोजित हुए ड्रेस कॉम्पिटिशन में टॉप तीन में चुना गया. यूजर्स, लड़की के कपड़ों पर आपत्ति जता रहे हैं और लिख रहे हैं कि महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं लेकिन वो इस पर काम न करते हुए भारत की परंपराओं का मजाक बनाने में लगी हैं. क्या है इस तस्वीर और दावे की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक