सोशल मीडिया पर एक किताब के पन्ने को शेयर करते हुए कुछ लोग यही कह रहे हैं. दावा है कि इस किताब में मुसलमानों को "मुजाहिद" और हिंदुओं को "शत्रु" कहा गया है. सबूत के तौर पर लोग बंगाली भाषा की किसी गणित की किताब के पेज की फोटो शेयर कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि ये किताब पश्चिम बंगाल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई जाती है. क्या वाकई ऐसा है, सुनिए 'फैक्ट चेक' में.