सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अब से टोल इलाक़े से 60 किलोमीटर के रेडियस में रहने वाले लोगों को टोल का पैसा नहीं देना होगा और वे आधार कार्ड दिखा कर टोल क्रॉस कर सकेंगे. वायरल वीडियो में नितिन गडकरी कहते सुने जा सकते हैं, “अगर आधार कार्ड है और अगर वहां पर टोल है तो आधार कार्ड को देखकर उसे तुरंत पास इश्यू किया जाए. मैं मान्य करता हूं." क्या है इस दावे की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक