scorecardresearch
 
Advertisement
आधार कार्ड दिखाकर फ्री में टोल क्रॉस करने का दावा कितना सच्चा है?: फैक्ट चेक

आधार कार्ड दिखाकर फ्री में टोल क्रॉस करने का दावा कितना सच्चा है?: फैक्ट चेक

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अब से टोल इलाक़े से 60 किलोमीटर के रेडियस में रहने वाले लोगों को टोल का पैसा नहीं देना होगा और वे आधार कार्ड दिखा कर टोल क्रॉस कर सकेंगे. वायरल वीडियो में नितिन गडकरी कहते सुने जा सकते हैं, “अगर आधार कार्ड है और अगर वहां पर टोल है तो आधार कार्ड को देखकर उसे तुरंत पास इश्यू किया जाए. मैं मान्य करता हूं." क्या है इस दावे की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक