सैलून में शेविंग करवाते वक्त हम उस्तरे, रेजर और ट्रिमर आदि की साफ-सफाई पर तो गौर करते हैं. लेकिन एक वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि मुंबई की मस्जिदों में मुस्लिम नाइयों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि वो शेविंग के दौरान HIV विषाणु से संक्रमित ब्लेड से हिंदुओं की स्किन में हल्का-सा चीरा लगा दें, 'नाई जिहाद' के नाम से वायरल इस तस्वीर की क्या है सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' में.