फिल्म 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के बाद से कुछ लोग कह रहे हैं है कि फिल्म ने हिंदू युवतियों को 'लव जिहाद' के खतरों का एहसास करा दिया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद गुजरात की एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के के साथ होने जा रही अपनी शादी तोड़ दी. क्या है सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.