यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों बारिश से बुरा हाल हो गया था. शहर में तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली कड़कने से रात में लोगों की नींद खुल गई थी. इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर बिजली कड़कने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि वीडियो में कई सेकंड तक गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकते नजर आ रही है और आखिर में इस चमक से आसमान में दिल का आकार बनते दिखता है. दावा हो रहा है कि ये नज़ारा लखनऊ के आसमान में दिखा. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
भीड़ के हाथों पिट रहे शख्स के वायरल वीडियो का सच क्या है?: फैक्ट चेक
सऊदी अरब में लगाई गई पीएम मोदी की सोने की मूर्ति?: फैक्ट चेक
ट्रेन में आग लगने के वायरल वीडियो का सच सामने आया: फैक्ट चेक