WWE और हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ़ The Rock से कौन परिचित नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें भगवा रंग का चोला पहने हुए और आरती की थाल हाथ में लिये दिख रहें हैं. इन तस्वीरों के साथ ये दावा किया जा रहा है कि The Rock ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और वो अब मंदिर में पूजा कर रहे हैं. तो वायरल होती इन तस्वीरों का सच क्या है, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट के इस एपिसोड में.