किसी अस्पताल के बेड पर लेटी बिलखती हुई एक बच्ची का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. बच्ची काफी चोटिल लग रही है. उसके शरीर पर पट्टियां बंधी हैं और पैरों में ड्रिप भी लगी है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्ची के वीडियो को इस तरह पेश कर रहे हैं जिससे लग रहा है कि ये भारत की है और इसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. वीडियो के साथ एक क्यूआर कोड भी है और साथ में लिखा है- "मेरी बच्ची के लिए आप लोग मदद करें, Please donate at least 200₹." श्रीराम फैमिली नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आपकी मदद की जरूरत है, पैसे डोनेट करें." क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.