scorecardresearch
 
Advertisement
ग़ज़ा की घायल बच्ची के इलाज के नाम पर इंडिया में चल रही ठगी?: फैक्ट चेक

ग़ज़ा की घायल बच्ची के इलाज के नाम पर इंडिया में चल रही ठगी?: फैक्ट चेक

किसी अस्पताल के बेड पर लेटी बिलखती हुई एक बच्ची का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. बच्ची काफी चोटिल लग रही है. उसके शरीर पर पट्टियां बंधी हैं और पैरों में ड्रिप भी लगी है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्ची के वीडियो को इस तरह पेश कर रहे हैं जिससे लग रहा है कि ये भारत की है और इसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. वीडियो के साथ एक क्यूआर कोड भी है और साथ में लिखा है- "मेरी बच्ची के लिए आप लोग मदद करें, Please donate at least 200₹." श्रीराम फैमिली नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आपकी मदद की जरूरत है, पैसे डोनेट करें." क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक