उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के चलते दिल्ली सहित कई राज्यों में कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश किया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है, जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि सभी स्कूल-कॉलेज चार महीने तक बंद रहेंगे. ये स्क्रीनशॉट किसी न्यूज बुलेटिन का लग रहा है. इसमें एक तरफ एंकर की तस्वीर है. वहीं, दूसरी तरफ 'Breaking News' के साथ लिखा है, '4 महीने तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज'. नीचे लिखा है, 'स्कूल कॉलेज सब कुछ बंद करना पड़ रहा है'. इस स्क्रीनशॉट के बारे में कुछ लोगों के कमेंट पढ़कर पता लगता है कि वो चार महीने के लिए स्कूल बंद करने के इस कथित फैसले की वजह कोरोना संक्रमण को मान रहे हैं, सुनिए सच्चाई 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
माथे पर राख लगाते योगी आदित्यनाथ का वीडियो क्यों वायरल? : फैक्ट चेक