scorecardresearch
 
Advertisement
महाकुंभ में 144 साल में पहली बार बृहस्पति, शनि, सूर्य और चंद्रमा एक कतार में दिखे?: फैक्ट चेक

महाकुंभ में 144 साल में पहली बार बृहस्पति, शनि, सूर्य और चंद्रमा एक कतार में दिखे?: फैक्ट चेक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का दावा किया जा रहा है. हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर को महाकुंभ से जोड़कर एक दुर्लभ खगोलीय घटना बताया जा रहा है. वायरल तस्वीर रात के वक्त की लगती है. तस्वीर में एक अर्ध चंद्रमा दिखाई दे रहा है जिसकी परछाईं किसी नदी के ऊपर नजर आ रही है और आसमान में एक साथ कई तारानुमा आकृतियाँ भी दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये दृश्य महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में देखा गया. लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि 144 साल में पहली बार बृहस्पति, शनि, सूर्य और चंद्रमा एक पंक्ति में देखे गये हैं. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक