एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जब से ये फिल्म रिलीज हुई है, तभी से तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. फैंस में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आतिशबाजी का जा रही है.. कई रॉकेट हॉल की छत से टकरा कर नीचे गिर रहे हैं. वीडियो में कई लोग चिंगारियों की चपेट में आने से बचने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं. वहीं कई लोग चिल्ला रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं, फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
माथे पर राख लगाते योगी आदित्यनाथ का वीडियो क्यों वायरल? : फैक्ट चेक