scorecardresearch
 
पुतिन को जूडो में मात देने वाली जापानी खिलाड़ी को गायब करवाने का दावा कितना सही? : फैक्ट चेक

पुतिन को जूडो में मात देने वाली जापानी खिलाड़ी को गायब करवाने का दावा कितना सही? : फैक्ट चेक

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्सर अपनी मार्शल आर्ट की प्रतिभा का मुजाहिरा करते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जूडो के मैट पर एक छोटी लड़की के साथ दो-दो हाथ कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वो लड़की पहले ही दांव में पुतिन को मैट पर पटक देती है. वीडियो के साथ लिखा है, “व्लादिमीर पुतिन जब 2000वीं ईसवी में जापान के दौरे पर थे तब एक यंग लड़की ने जूडो में पटक दिया था. इसके बाद वो लड़की कभी नहीं देखी गई.” क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Listen and follow फ़ैक्ट चेक