सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वकील की पोशाक जैसे सफेद शर्ट, काली पैंट और काला कोट पहने एक शख्स को कुछ और लोगों के साथ एक पुलिसकर्मी को जबरदस्ती पकड़कर ले जाते हुए देखा जा सकता है. बाद में ये दोनों पुलिस की गाड़ी में बैठ जाते हैं. वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो इस कथित पुलिसकर्मी को किसी वकील ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. इस घटना को नए कानून के असर और सफलता के तौर पर पेश किया जा रहा है. क्या है इस मामले की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.