28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत से पहले पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. इन घटनाक्रमों के बीच सोशल मीडिया पर '#WrestlersProtest' हैशटैग के साथ दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इनमें से पहली फोटो में एक पुलिसवाला किसी व्यक्ति के चेहरे पर जूता रखे हुए दिखाई दे रहा है. कुछ लोगों को कहना है कि ये तस्वीर साक्षी मलिक की है और देश के लिए मेडल लाने वाली पहलवान साक्षी के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. क्या है सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.