बुर्का पहनी बच्चियों और महिलाओं को खाना परोसते पुलिसकर्मियों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वीडियो किसी समारोह का लग रहा है, जहां पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग हाथों में खाने की प्लेटें पकड़े हुए हैं और एक कतार में कुर्सियों पर बैठे बच्चों को खाना दे रहे हैं. इसे शेयर कर रहे यूजर्स के मुताबिक ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान यूपी पुलिस को इफ्तार पार्टी में खाना परोसना पड़ा था. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.