टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रणजी टूर्नामेंट का है, जिसमें सूर्या ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि सूर्य कुमार ने टेस्ट मैच में भी टी20 जैसी तेज बल्लेबाजी की है. इस वीडियो के थंबनेल पर लिखा है, “सूर्या ने 37 गेंदों पर उड़ाए 167* रन + 18 छक्के.” उन्होंने मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ ये रेकॉर्ड बनाए. क्या है इस दावे की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक