सोशल मीडिया पर शाहरुख की एक फोटो के जरिए लोग अब दावा कर रहे हैं कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के लिए प्रचार किया. वायरल तस्वीर में शाहरुख खान को सफेद टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है जिस पर लिखा है "Vote for MIM" यानी "एमआईएम को वोट करें". साथ में टी-शर्ट पर एआईएमआईएम का चुनाव चिन्ह पतंग भी बना हुआ है. क्या है इस फोटो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.