कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हाल ही में बने वक़्फ़ संशोधन क़ानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस कानून को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह धर्म की स्वतंत्रता और भारतीय संविधान पर सीधा प्रहार है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सड़क पर कुछ लोगों के साथ बैठकर विरोध करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी भीड़ को संभालने की कोशिश करती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी यह प्रदर्शन वक़्फ़ क़ानून/बिल के खिलाफ कर रही थीं. क्या है इसकी असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.