NASA के नाम पर आए दिन सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से भी एक ऐसी ही एक कथित खबर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इसमें कहा गया है कि वैज्ञानिकों ने वहां की आवाज रिकॉर्ड की, तो उन्हें 'ॐ' शब्द की ध्वनि सुनाई दी. फेसबुक पर एक शख्स ने एक रील शेयर की है जिसमें सूर्य जैसी आकृति के साथ कुछ ग्रह दिख रहे हैं. नीचे लिखा है, 'वैज्ञानिकों की मानें तो अंतरिक्ष में कोई आवाज़ नहीं होती लेकिन हाल में ही अमेरिका की स्पेश एजेंसी N.A.S.A. ने ऑडियो क्लिप्स रिकॉर्ड किया जिसमें हिंदू धर्म के ओम् शब्द का उच्चारण सुनाई देता है'. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक में.
हाथ में बंदूक लेकर सड़क पर टहलते शख्स के वीडियो का सच: फैक्ट चेक