सोशल मीडिया पर बुरक़ा पहनी हुई एक महिला का वीडियो वायरल है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि वह पहले हिंदू थी और बाद में ISIS में शामिल हो गई और अब अफ़ग़ानिस्तान की जेल में बंद है.
इस वीडियो में महिला कह रही है, 'मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन है. मैं नर्स बनकर इंसानियत की सेवा करना चाहती थी. अब मैं फातिमा बा हूं, एक ISIS आतंकी, जो अब अफ़ग़ान जेल में है. मैं अकेली नहीं हूं. मेरे जैसी 32 हज़ार महिलाएं हैं जिन्होंने धर्म बदला और उनमें से कई सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफ़न हो गईं.'
तो क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.है.