scorecardresearch
 
ब्लड डोनेट करने गए शख़्स ने पी लिया अपना ख़ून? : फ़ैक्ट चेक

ब्लड डोनेट करने गए शख़्स ने पी लिया अपना ख़ून? : फ़ैक्ट चेक

रक्तदान से जुड़ी एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि रक्तदान करने अस्पताल गए एक युवक को जब बिस्किट खाने के लिए नहीं दिए गए तो उसने नाराज होकर अपना दान किया हुआ खून वापस लेने के लिए उसे पी लिया. सुनिए सच 'फैक्ट चेक' में

Listen and follow फ़ैक्ट चेक