दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पीएम मोदी को बधाई देने पहुंचे? सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है. साथ में ये भी कहा जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ थे. लोग ये कयास भी लगा रहे हैं कि अब कहीं हुड्डा भी बीजेपी में शामिल न हो जाएं. जानिए इस वीडियो की सच्चाई 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.