scorecardresearch
 
सेना में अग्निवीरों की भर्ती का नियम बदला गया? : फैक्ट चेक

सेना में अग्निवीरों की भर्ती का नियम बदला गया? : फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक कथित न्यूज का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके मुताबिक सरकार ने सेना में अग्निवीरों की भर्ती के नियम को बदल दिया है और अब फिजिकल टेस्ट से पहले लिखित परीक्षा होगी. इस स्क्रीनशॉट पर एक तरफ ‘एबीपी न्यूज’ का लोगो भी लगा हुआ है और पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे की तस्वीर है. दूसरी ओर लिखा है, 'अग्निवीर भर्ती 2023 दौड़ से पहले परीक्षा होगी. Breaking News. बड़ा बदलाव दौड़ से पहले परीक्षा होगी सेना रैली.' इसके नीचे लिखा है, 'तूने तो हमारी खुशी ही छीन ली है.' क्या है सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में

Listen and follow फ़ैक्ट चेक