scorecardresearch
 
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के जनाजे में जुटी भीड़? : फैक्ट चेक

गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के जनाजे में जुटी भीड़? : फैक्ट चेक


जेल में बंद गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों और मीडिया की मौजूदगी में गोली मार दी गई थी। तीन लोगों ने पत्रकारों के रूप में पेश किया और दोनों भाइयों को करीब से गोली मार दी। कुछ दिन पहले 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को झांसी में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.अब, असद के अंतिम संस्कार के जुलूस के दौरान कथित रूप से शूट की गई एक विशाल सभा का एक वीडियो वायरल हो गया है.एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए हिंदी में लिखा: “ये लोगों की भीड़ है जो अतीक अहमद के दिवंगत बेटे असद अहमद के जनाजे में शामिल होने के लिए जमा हुई थी. क्या है सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में

Listen and follow फ़ैक्ट चेक